लाइव पलामू न्यूज/ मेदिनीनगर: शहर के पांकी रोड स्थित ‘द कराटे एकेडमी’ में बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टी. ओ. पी 2 थाना प्रभारी रुद्र सरस और दायित्व ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और बेल्ट देकर सम्मानित किया। मौके पर रुद्र सरस ने कहा की कराटे आत्मरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही बेहतरीन खेल है। लेकिन इस खेल का सदुपयोग समाज के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करनी चाहिए ताकि आप समाज को एक बेहतरीन खेल से जोड़ सकें और कराटे खेल में अपना भविष्य बना सके।

वही मौके पर अविनाश वर्मा ने कहा की कराटे की तकनीकी भाषा जापानीस है अगर वह हिंदी हो जाए तो खिलाड़ियों को और सरल होगा इस खेल की तकनीकी भाषा को समझने में । वही मौके पर द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने कहा कि हर 4 महीनें में बच्चों की बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा झारखंड शोतोकान कराटे डू एसोसिएशन द्वारा ली जाती है। जिसमें एसोसिएशन द्वारा कराटे के जज को भेजा जाता है। जो बच्चों के प्रतिभा का जांच करते हुए उनका परीक्षा लिया जाता है उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अगले बेल्ट में भेजा जाता है। इस तरह के कुल 9 बेल्ट की परीक्षा में पास होने के पश्चात खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट में जाता है।

इस बार येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं विष्णु हसन, रिशु राज , कार्तिक्या , हृसिकेश सिंह , मुकेश कुमार सिंह, शोर्या शुक्ला, ऋषभ राज, आनंद राज, सम्यक स्नितिक, समीर कुमार, रोहित कुमार वही ऑरेंज बेल्ट में ऋतिक राज तिवारी, आयुष कुमार , उमंग दुबे , अथर्व भारद्वाज, समीर कुमार, निधि रानी, सर्वज्ञ भारद्वाज वहीं ग्रीन बेल्ट में अंशिका प्रिया, सौभाग्य सिद्धार्थ, अश्विन विश्वकर्मा, पीयूष कुमार सिंह, अगरिया प्रियदर्शनी, नव्या सिंह, आदित्य सिंह ब्लू बेल्ट प्राप्त करने वालों में काजल कुमारी , ओशी, राम प्रताप सिंह तो वही पर्पल बेल्ट में प्रवीण कुमार सिंह और ब्राउन बेल्ट में साक्षी वर्मा का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं बेल्ट देकर सम्मानित किया गया ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *