लाइव पलामू न्यूज: टीवी इंडस्ट्री के लिए मंगलवार का दिन बेहद बुरा रहा। जहां एक ओर साराभाई वर्सेस साराभाई की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं दिल का दौरा पड़ने से अनुपमा फेम नितेश पांडे का मंगलवार रात इगतपुरी के पास होटल ड्यू ड्रॉप में निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन की दुनिया सकते में आ गई है। रात करीब 10 बजे होटल स्टाफ ने नितेश के कमरे में फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर उनके निजी मोबाइल पर कॉल किया तब भी कोई जवाब नहीं आया। इसलिए कर्मचारी को शक हुआ और उसने मैनेजर के जरिए दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया। इस दौरान नीतीश पांडेय बेड पर बेहोश मिले। उन्हें इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आगे की जांच इगतपुरी पुलिस कर रही है।
51 वर्षीय नितेश का जन्म 17 जनवरी 1973 में हुआ था। एक्टिंग के शौकीन नीतेश ने 1990 में थिएटर से पारी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।जहां वे ‘मंजिले अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जूस्तजू’, ‘दुर्गेा नंदिनी’ जैसे शोज में अहम किरदार में नजर आएं। फिलवक्त वे ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के किरदार में नजर आ रहे थें। नीतेश अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते थे. निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस अश्विनी कलेसकर से 1998 में शादी की थी और साल 2002 में ये दोनों अलग हो गए थे। फिल्मों की बात करें तो नीतेश ने ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।