लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर में स्थित निबंधन कार्यालय के भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करते हुए पलामू उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में पलामू उपायुक्त को ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि पलामू जिला मेदिनीनगर नगर निबंधन कार्यालय में लाखों रुपए भ्रष्टाचार करके सरकार के टैक्स के पैसा का बंदरबांट कर आपस में बांट कर डकार लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब वह इस क्रम में जांच करने निबंधन कार्यालय गए तो पता चला कि किसी भी केवाला का कॉपी लेने में सर्च एंड मुहावरा का जो पैसा होता है वह सरकार के राजस्व से ना कट करके सीधे निबंधन कार्यालय और उनके पदाधिकारियों के पास चला जाता है जिससे लाखों रुपया राजस्व का चूना लग रहा है। इतना ही नहीं यह निबंधन कार्यालय से भी पता किया जा सकता है कि प्रतिदिन सैकड़ों रजिस्ट्री ऑफिस से केवाला के नकल निकलते हैं।
लेकिन सर्च एंड मुआवना का ऑनलाइन स्लिप नहीं जमा होता है। बल्कि वह पैसा सीधे निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी एवं लोगों के बीच बंट जाता है। इससे पहले जिला निबंधन कार्यालय में एसीबी के टीम द्वारा छापा भी पड़ा था। लेकिन उसके बाद भी यहां के पदाधिकारी निडर होकर सरकार के राजस्व का चूना लगाकर घुसखोरी कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पलामू उपायुक्त जांच कर अविलंब पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें।