लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत दिनों एक 11 वर्षीय छात्रा गर्भवती हो गई थी। इसकी सूचना घरवालों को मिलने के बाद नाबालिग लड़की को दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवाया गया। जिसके उसकी हालत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गयफिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता जिले एक नक्सल प्रभावित इलाके की छात्रा है। पूछताछ में पीड़िता ने यह बताया कि आरोपी उसके स्कूल से ही संबंधित है। जिसके बाद पुलिस उसके धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि मामला दुष्कर्म का है या यौन शोषण का। पीड़िता ने अभी इस बाबत कुछ बताया नहीं है।