लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर मंत्री रामा शंकर पासवान के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को लेकर अधिष्ठता छात्र कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया गया कि सत्र 2022-24 के व्यवसायिक कोर्स सहित स्नातकोत्तर सभी विषयों में नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल को एक बार पुनः खोला जाए।

स्नातक 2019-22 के परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी विद्यार्थियों को अंकपत्र न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।विश्वविद्यालय इसे यथा शीघ्र उपलब्ध करें। नई शिक्षा नीति एवं विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को अविलंब दूर किया जाए। सत्र 2020- 23 कजनरल कोर्स का अंकपत्र उपलब्ध कराया जाए। स्नातक ओल्ड कोर्स का परीक्षा परिणाम अभिलंब प्रकाशित किया जाए। इस अवसर पर उपस्थित विनीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलती की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। विश्वविद्यालय के अधिकारी और पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गढ़ने में व्यस्त हैं।

हमने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व में ही मांग किया था कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों का एडमिशन अवलंब सुनिश्चित करें। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें अथवा परिषद कार्यकर्ता पूरजोर आंदोलन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक अभय वर्मा ,जिला एस एफ डी प्रमुख सुमित पाठक,नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार रवि ,कॉलेज मंत्री विपिन कुमार यादव, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *