लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार को पांकी रोड स्थित आशी केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क परामर्श शिविर काआयोजन किया गया। जिसका उदघाटन आयोजकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में डॉ एम पी सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को विशेष इलाज की सुविधा मिले जो बेहद हर्ष की बात है उन्होंने निःशुल्क कैंप के आयोजकों और चिकित्सकों की भी जमकर सराहना की।
उन्होंने बताया कि आशी अस्पताल नित नए आयाम छू रहा है उन्हें बहुत गर्व है कि वो ऐसे अस्पताल से जुड़े रहे है।
मौके पर कार्यक्रम के आयोजक आशी केयर हॉस्पिटल के निदेशक मनीष तिवारी ने बताया कि इस कैंप में डॉ उदय (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ दानिश अहमद (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ सौरभ जायसवाल (दंत रोग विशेषज्ञ) के द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया इस शिविर में कुल 148 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त तीनों चिकित्सक प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। मौके पर कार्यक्रम में शिविर के आयोजकों समेत चिकित्सक , कर्मचारियों एवं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थें।