लाइव पलामू न्यूज मेदिनीनगर: जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में टाइगर जयराम महतो की नजर पलामू की विधानसभा सीटों पर है। दरअसल, जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा पलामू में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है। प्रत्याशियों ने चार विधानसभा सीटों चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें छतरपुर विधानसभा सीट से प्रीति राज, डाल्टनगंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर जगन्नाथ प्रसाद सिंह, बिश्रामपुर से नवल पांडे और पांकी विधानसभा क्षेत्र से विकास यादव का नाम शामिल है।
नियोजन नीति और अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। इस संबंध में जेएलकेएम के पलामू जिला प्रभारी विनोद बिहारी महतो ने बताया कि पलामू इलाके से पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। कई प्रत्याशियों ने आवेदन दिया है। पार्टी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। उन्होंने बताया कि युवा और अन्य वर्गों के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता ने कहा कि कई लोगों ने आवेदन दिया है। वहीं कई लोग पार्टी के संपर्क में हैं।