लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: रविवार को जिले के भवनाथपुर प्रखंड में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 26,669 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया गया। अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने सीएचसी भवनाथपुर में छोटे बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की। इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है।
पहले दिन 69% बच्चों को दवा पिलाई गई। 26 और 27 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर शेष बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे। भवनाथपुर प्रखंड में कुल 178 बूथ बनाए गए हैं जिनकी निगरानी के लिए 37 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इस अभियान के तहत केतार, खरौंदी, और भवनाथपुर में कुल 37,800 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।