लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा:जिले से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुन आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि जब अधिकारियों की स्थिति यह है तो आम जनों का क्या?? दरअसल, सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने भवनाथपुर से रांची जा रहे बीडीओ नंदजी राम को खरौंधी मोड़ के समीप दो अज्ञात युवकों ने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे कि बीडीओ के चेहरे, हाथ की अंगुली में चोट आई है। इस घटना के बाद सीएचसी प्रभारी डा. दिनेश सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया
इधर घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सशस्त्र बल के साथ खरौंधी मोड़ पहुंचे तथा बीडीओ से जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बीडीओ नंदजी राम अपने निजी वाहन से सोमवार की दोपहर तीन बजे पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने रांची के लिए अकेले निकले थें। अचानक खरौंधी मोड़ के समीप जाम में वे फंस गए।
जैसे ही जाम हटवाने के लिए वे अपनी वाहन से नीचे उतरे कि तभी शराब के नशे में धुत दो टेंपो चालक युवक किसी बात को लेकर बीडीओ से उलझ गए। देखते ही देखते दोनों युवकों ने बीडीओ पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। किसी तरह आस पास के लोगों ने बीच-बचाव कर बीडीओ को युवकों से छुड़ाया गया।