लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को धर दबोचा है। रविवार रात करीब 8:30 बजे सतबरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चेतमा से तीनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान नक्सलियों की पहचान विजय पासवान (31), अशोक कुमार यादव (34) और अखिलेश कुमार (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक राइफल,एक देशी कट्टा,6 जिंदा गोली, तीन मोबाइल,एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

उक्त आशय की जानकारी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीएसपी मणि भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से राइफल, पिस्तौल, छह कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि छिपादोहर की ओर से एक अपाची मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन जेजेएमपी उग्रवादी हथियारों से लैस होकर ठेकेदारों से लेवी वसूली करने निकले हैं। जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेतमा रोड में चेकिंग लगाया।

चेकिंग के दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखे‌। जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि 28 जुलाई 2024 को लेवी के लिए रजडेरवा में पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट किया था। इस अभियान में थाना प्रभारी अंचित कुमार,सअनि सुबोध कुमार, बशंत कुमार दुबे, हवलदार सुनील राम,आरक्षी राकेश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *