लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मेदिनीनगर शहर के आबादगंज मुहल्ला में बिजली के पोल की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान बबलू राम की पांच वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के रूप में हुई है। घटना सुबह 9:30 बजे की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है बच्ची की मां अनीता देवी प्रतिदिन की भांति सुबह में पड़ोस में काम करने गयी थी। घर पर उषा व सात माह की छोटी बेटी थी।

छोटी बच्ची दूध पीने के लिए रो रही थी‌। जिस कारण उषा अपनी मां को बुलाने जा रही थी‌। इसी क्रम में भूदान ऑफिस के पास सीमेंट के पोल में लपेटे गये तार में उषा सट गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं उषा के साथ जा रही चार वर्षीय छोटी बहन इसे देख हल्ला करने लगी। आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे। वहीं उषा की मां भी वहां पहुंची। उसने देखा कि उसकी बेटी बिजली के पोल से सटी हुई है।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के मदद से घायल बेटी को लेकर वो एमएमसीएच पहुंची। जहां चिकित्सकों ने जांच कर बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के पिता बबलू राम हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मृतका के पिता को दे दी गयी है। इधर, पूर्व वार्ड कमिश्नर मनोज सिंह व स्थानीय लोगों ने जिस पोल के करेंट से बच्ची की मौत हुई है, सुरक्षा के लिहाज से उसमें बोरा लपेट दिया गया है।

इधर घटना की सूचना पर पुलिस मृतका के घर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एरिया बोर्ड ऑफिस द्वारा टीम गठित किया जाएगा। तत्पश्चात जांच होने के बाद मुआवजा देने का प्रावधान है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह सुनिश्चित किया जाता है कि कितना मुआवजा दिया जाना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कि बारिश के मौसम में बिजली पोल से लोग दूर रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *