लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर (हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस) डेडिकेटिड प्रीमियर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। छात्रों को मेजर ध्यानचंद जी के जीवन एवं खेल क्षेत्र में किए गए योगदान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ श्वेता ने कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल-कूद से छात्रों में ध्यान केंद्रित करने, टीम भावना के साथ काम करने एवं आपसी मैत्री एवं सहयोग की भावना विकसित होती है। खेल विद्यार्थी जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। आज के डिजिटल युग में, बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। विद्यालयों को विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से इस दिशा में काम करना चाहिए।
” प्रीमियर स्कूल के इस खेल महोत्सव ने न केवल बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा बल्कि एक स्वस्थ और खुशी से भरा वातावरण भी प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने सभी को दिखाया कि खेल, शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और बच्चों में सामंजस्य और उत्साह को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक के छात्रों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान अंतर सदन कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताओं ने खेल महोत्सव का रंगीन आगाज़ किया। कबड्डी में “आइंस्टीन” सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं “सी.वी. रमन” सदन ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में “आइंस्टीन” सदन ने पहला और “क्यूरी” सदन ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
कक्षा द्वितीय और तृतीय के छात्रों के लिए स्केटिंग, म्यूज़िकल चेयर, सैक रेस, और कार्डबोर्ड बैलेंसिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में पियूष कुमार और अनन्या कुमारी ने पहला और दूसरे स्थान पर नयन राज ने अपनी छाप छोड़ी जिन्होंने अपनी अद्वितीय कला और तेजी से सबको प्रभावित किया।
कक्षा UKG और कक्षा प्रथम के बच्चों ने गुब्बारा संतुलन, चम्मच और नींबू और जूते और मोज़े की दौड़ जैसे खेलों में भाग लिया। अंकित कुमार और रिधिमा कुमारी ने इन खेलों में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए बैग अरेंजिंग, बॉल एंड बास्केट, और गुब्बारे फोड़ने जैसे मजेदार खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में छोटे बच्चों ने अद्वितीय उत्साह और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा माहौल जीवंत हो गया।