लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शुक्रवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना एवं नीति आयोग समेत जिला अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बरगढ़ प्रखंड अंतर्गत टेहरी पंचायत में बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर उपायुक्त ने उक्त क्षेत्रों के योग्य लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- मनरेगा, आवास, सर्वजन पेंशन, केसीसी, वन अधिकार पट्टा, बाल विकास, शिक्षा, स्किम कम्पलीसन, स्वास्थ्य, पोषण व आधार सीडिंग, पेयजल, विद्युत समेत अन्य योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादन हेतु समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गएं।

उपायुक्त शेखर जमुआर ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों पर समीक्षा किया। जिसमें नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर में मुख्य रूप से प्रमुख 06 सूचकांक यथा- गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिलना एवं पूरक पोषण प्राप्त होना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करना, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच कराना, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड्स मुहैय्या कराना एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी सूचकांकों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गएं।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं का ANC रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, सेक्स रेश्यो, मालन्यूट्रिशन, एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विशेष फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया। आकांक्षी प्रखंड में भी ANC रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, लो बर्थ वेट बेबी, डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन, टीकाकरण, पोषाहार आदि समेत अन्य विषयों पर जोर देते हुए लो परफॉर्मिंग इंडिकेटर पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया। जिससे नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके।

मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निदेशक वन प्रमण्डल प्रक्षेत्र, पलामू, सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार, एसडीएम रंका रुद्र प्रताप, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पाण्डेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रज़ा, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, पेयजल, पथ निर्माण, आरईओ समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *