लाइव पलामू न्यूज: ट्रांसजेंडर अमीर महतो के रूप में झारखंड का पहला ट्रांसजेंडर चिकित्सा पदाधिकारी मिल गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमीर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीएमओ के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि अमीर ने ओडिशा के संबलपुर नर्सिंग कॉलेज से एमएएसी नर्सिंग किया है। नियुक्ति पत्र मिलने के पश्चात अमिर ने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में बहाल होउंगी।
उन्होंने कहा कि एक ट्रांसजेंडर के लिए संघर्ष क्या होता है। ये सिर्फ उन्हें पता है। बावजूद इसके उन्होंने सरकारी नौकरी पाने में सफलता हासिल की। अमिर ने कहा कि मेरे साथ सुखद बात यह रही कि कॉलेज में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। क्लास में तीन लड़कों को छोड़ सभी लड़कियां थीं और सभी ने खासकर प्रिंसिपल ने मुझे काफी कॉर्पोरेट किया।