लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शुक्रवार को डाल्टनगंज विधानसभा के चैनपुर के लादी चौक पर युवाओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि युवा नेता ज्योति पांडेय ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक अग्रवाल ने की। मौके पर विवेक अग्रवाल ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में ज्योति पांडेय जैसे युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। जो यहां के लोगों के सुख दुख में शामिल हो सकें। उन्हें यहाँ के युवाओं से इनका ख़ास लगाव है। जिसे सभी ने देखा है कि किस प्रकार छात्र राजनीति के समय से ही वे युवाओं के हक़ के लिए लड़ने का काम करते रहे हैं। यहाँ का हर युवा आपके साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने को तैयार है।
वहीं ज्योति पांडेय ने कहा कि यह आपका प्यार है जो आपने मुझे इतने सम्मान के साथ यहाँ बुलाया है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहते हुए पलामू के युवाओं के साथ साथ डाल्टनगंज विधानसभा के युवाओं को मैंने पार्टी के विचार से जोड़ने का काम किया है और आगे भी संगठन को और मज़बूत करूँगा। यह विधानसभा मेरा परिवार है और परिवार के सुख दुख में शामिल होना परिवार के व्यक्ति का फ़र्ज़ होता है। हम सभी को संगठित होकर इस युवा विरोधी सरकार जिसने पाँच साल के अपने कार्यकाल में युवाओं को धोखा देने का काम किया। इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
आने वाले चुनावों में राज्य सरकार की पराजय यह साबित कर देगी कि आज का युवा अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने और भिड़ने से भी पीछे नहीं हटता। इस कार्यक्रम में अमर पंसारी, ईश्वरी प्रसाद, रूपेश प्रजापति, नंद किशोर कुमार, गोल्डन शर्मा, विशाल कुमार, अनिल कुमार विश्वकर्मा, रामलाल राम, नरेश प्रजापति, शिवनाथ प्रजापति, अजीत रज़क, सुनील कुमार चंद्रवंशी, विशाल कुमार, धनंजय कुमार, बब्लू कुमार, दीपक मांजी, शुभम कुमार आदि कई लोग मौजूद रहें।