लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आसमानी बिजली की चपेट में आकर 2 खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं 11 खिलाड़ी घायल हैं। जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान चतरा जिला निवासी दीपक कुमार एवं लातेहार जिला निवासी वीरेंद्र गंझु के रूप में हुई है।
दरअसल, बारियातू थाना क्षेत्र के इटके गांव में फुटबॉल मैदान में मैच चल रहा था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में 13 खिलाड़ी आ गये। आनन-फानन में सभी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांचोपरांत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं 11 लोगों का इलाज जारी है। जिनमें से चार खिलाड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।