लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए गणेशपुर पंचायत के पतराटोली में एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने घर में रखे अनाज चावल, मकई, गेहूं आदि को चट कर दिया। इस दौरान पीड़ित जयवीर भुइयां ने बताया कि अचानक जंगली हाथियों का झुंड गांव में आ धमका और घर को ध्वस्त करने लगा। किसी तरह वे जान बचाकर पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकले और टॉर्च और लाइट के सहारे जंगली हाथियों को खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के झुंड को दूर खदेड़ने और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। बताते चलें कि बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में आए दिन हाथियों के झुंड द्वारा उत्पात मचाया जाता है। लेकिन इस संबंध में विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है।