लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाकपा माओवादी सह टीपीसी संगठन के पूर्व सदस्य उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक रायफल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि उपेंद्र अपने घर पर है। जिसके बाद SDPO बरवाडीह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम पसंगन से प्रतिबंधित TSPC के सक्रिय सदस्य एवं कई कांडो के वांछित अभियुक्त उपेंद्र को 01 रेगुलर रायफल एवं 10 ज़िन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में रविवार को लातेहार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी प्रतिबंधित माओवादी और टीपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य रह चुका है।