लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरों ने बैंक अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए नकद समेत गहनों पर हाथ साफ कर डाला। दरअसल, शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में बैंक अधिकारी वीरेंद्र पांडे के घर से चोरों ने 10 लाख रुपये नकदी और 10 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली। रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि घर के मालिक वीरेंद्र पांडे अपने बैंक अधिकारी पुत्र राजीव रंजन पांडे के पास गए थे। राजीव छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसबीआई बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने मेन गेट को तोड़ने के बाद एक-एक कर अलग-अलग कमरों के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ा और चोरी की। सभी कमरों में अलमारी थी, जिन्हें तोड़कर कीमती सामान और नकद राशि निकाल ली गई। यहां तक की दीवान-पलंग को भी नुकसान पहुंचाया गया। सभी कमरे में समान जहां-तहां बिखरे पड़े थे। पूजा घर को भी नहीं बख्शा गया था। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।