लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को देखते हुए डाल्टनगंज में महिलाओं ने अपनी सुरक्षा का बीड़ा खुद अपने हाथों में उठाया है। इसके मद्देनजर पूजा रत्नाकर द्वारा ‘मातृत्व संघ’ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मातृत्व संघ की अध्यक्ष शर्मिला वर्मा, सचिव फरहा नाज़ तथा मीडिया प्रभारी रूपा सिंह को मनोनीत किया गया।

इस दौरान पूजा रत्नाकर ने बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं को शुक्रिया अदा करते हुए इस मुहिम को बड़े पैमाने पर चलाने का निर्णय लिया।  उन्होंने कहा छोटे-छोटे कस्बे, गांव, शहर हर जगह ‘मातृत्व संघ’  अपनी अहम भूमिका निभाएगी।

बैठक में महिलाओं ने शहर की समस्या और समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस दौरान ‘वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट’ की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि हमारी बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं चाहे वह घर हो समाज हो या शैक्षणिक संस्थान। ऐसे में जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की ओर अगर हम देखते हैं और समाधान नहीं मिलता तो  हम सभी निराश हो जाते हैं।

 

‘मातृत्व संघ’ बच्चियों के लिए एक उम्मीद की किरण बनेगी। वहीं फरहा नाज ने इस समस्या का समाधान हर एक घर से शुरुआत करने पर बल दिया। वहीं अंजू शर्मा ने रोजमर्रा की जिंदगी में बच्चों के साथ जो परेशानियां हो रही है अभिभावक किस तरह से उसका सामना करें उस पर अपना विचार व्यक्त किया।

वहीं संध्या अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें पता है कि समस्या क्या है, इसलिए इसका समाधान भी हम सब मिलकर करेंगे। वहीं रूपा सिंह ने कहा हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम होगा हम मिलकर उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *