लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां सोमवार रात करीब 8 बजे छिपादोहर-गारू मुख्य मार्ग पर लाभर नाका के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेदिनीनगर हमीदगंज निवासी बिक्की चंद्रवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब जब बिक्की अपनी कार से गुमला के चैनपुर से अपने घर मेदिनीनगर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कार अ नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इधर घटना की सूचना पर थाना प्रभारी धीरज कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए। वहीं कार को खाई से निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण कार को वही छोड़ दिया गया।