लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस  दौरान उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने चैनपुर में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अवासीय विद्यालय में कॉमन शौचालय के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। वहीं आपुर्ति विभाग के तहत दो ऐसे गोदाम जो अधिक जर्जर हैं,इन दो गोदामों की सूची डीएसओ से प्राप्त कर उनकी मरम्मती कराने की बात कही। शिक्षा विभाग अंतर्गत शहर के मध्य विद्यालयों जहां स्मार्ट पैनल की आवश्यकता है,वहां पैनल लगवाने पर चर्चा किया गया जिसके पश्चात मध्य विद्यालयों स्मार्ट पैनल का अधिष्ठापन कराया जायेगा। फारेस्ट कॉलोनी में अप्प्रोच रोड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

 

वहीं मलय डैम व भीम चूल्हा में बिजली कनेक्शन व आवश्यकतानुसार बिजली पोल लगवाने की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावे उपायुक्त ने डीपीओ को सभी बीडीओ से सभी कार्यों की सूची प्राप्त करने की बात कही।मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश,जिला कल्याण पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं,सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *