लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल लूटपाट, छीनताई और डकैती के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 54 ग्राम सोने के आभूषण, तीन देशी कट्टे, एक पिस्टल, चार जिंदा गोलियां, दो छुरे और मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
इस संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर-हुसैनाबाद रोड पर हथियारों से लैस 10 की संख्या में अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पांच अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। फरार अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार अपराधियों में दो बिहार के और तीन झारखंड के निवासी हैं।