लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: टाटानगर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हुआ। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन डाल्टनगंज पहुँची। जहां जहां गाजे बाजे के साथ लोगों ने डालटनगंज व गढ़वा रोड में ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। जहां डाल्टनगंज में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। वहीं गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने ट्रेन का स्वागत किया और हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन पलामू के रास्ते से होकर गुजरेगी। इधर ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों में ट्रेन को लेकर काफी उत्साह था। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ट्रेन के साथ खूब सारी सेल्फी भी ली।मौके पर रेलवे DRM, प्रथम मेयर अरुणा शंकर,प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थें।
टाटा पटना वंदे भारत ट्रैन के परिचालन से पलामू वासियों में काफी खुशी की लहर है । बता दें कि सप्ताह में एक दिन टाटा से पटना वंदे भारत ट्रैन का परिचालन किया जा रहा है। वही दूसरे दिन पटना से टाटा के लिए परिचालन किया जा रहा है । वंदे भारत ट्रेन सारी सुविधाओं से लैस है। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो जिसको देखते हुए ट्रैन की बोगियों को बनाया गया है ।