मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा अमानत नदी में डूबकर एक अधेड़ लापता हो गया था। जिसका शव सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने काफी खोज-बिन के बाद नदी के कुछ दूरी पर ही बरामद कर लिया है। वही सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय शव का पंचनामा के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना के बारे में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह में सिंगरा का रहने वाला 45 वर्षीय अजित राम अमानत नदी में नहा रहा था, अचानक नहाने के क्रम में डूब कर लापता हो गया। वह तैरना भी जानता है, लेकिन नदी में डूब कर लापता हो गया था। कुछ लोगों ने उसे डूबते हुए देखा, लेकिन तैरने नहीं जानने के कारण उसे बचा नहीं सके। थाना प्रभारी ने लाइव पलामू न्यूज को बताया कि संभावना है कि वहां निर्माण कार्य चलने के कारण जहां-तहां गड्ढे बने हुए हैं और उसमें अजित राम डूब कर फंस गया था।उन्होंने बताया की काफी खोजबीन के बाद अजित राम का शव बरामद कर लिया गया है। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।