लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: मंगलवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू में मंईया सम्मान यात्रा में भाग लिया। इस दौरान कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है वैसे लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देना है। उन्होंने हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया सम्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को मजबूत बनाया है।

योजना किसी धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष का नहीं होता है। कल्पना ने इस दौरान लोगों से अपील की और कहा कि वह अपना समर्थन लोहा लेने वाले आदिवासी सीएम को दें। उनकी सरकार ऐसे ही अनवरत ऐसी योजना चलायेगी जिससे झारखंड आगे भी खुशहाल होगा। इस दौरान जेएमएम नेता विवेकानंद सिंह ने हैदरनगर देवी माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह देकर कल्पना सोरेन को सम्मानित किया।

मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, एसडीओ पियूष सिन्हा, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ विश्वप्रताप मालवा, मोहम्मदगंज बीडीओ के अलावे हैदरनगर अंचल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रमुख , उप प्रमुख पप्पु पासवान, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय व सभी मुखिया उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *