लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मंगलवार को डाल्टनगंज-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल में सड़क पार कर रही छात्रा को पिकअप सवारी गाडी ने रौंद दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में ले जाया गया। जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान पोलपोल के चक बरेवा निवासी संजय पांडे की 23 वर्षीय पुत्री साक्षी पांडे के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि साक्षी मेदिनीनगर कॉलेज जाने के लिए पोलपोल से टेंपो में सवार हुई थी। कुछ देर बाद घर से फोन आया कि रास्ते में कही खीरा का पत्ता मिले तो लेते आना। इसी दौरान वह टेम्पो से उतर कर खीरा का पत्ता तोड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में डालटनगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे रौंद दिया। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला और कुछ दूर आगे जाने के बाद पोलपोल औऱ लहलहे के बीच वाहन लगाकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से पिकअप सवारी गाड़ी को जब्त कर थाना ले गयी।