लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गढ़वा द्वारा व्यवहार न्यायालय, गढ़वा और अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय नगर उंटारी में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत के लिए कुल 18 पीठों का गठन किया गया था। गढ़वा न्याय मंडल के व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों ने विभिन्न वादों का निपटारा किया, जिसमें बैंक से संबंधित 123, आपराधिक शमनीय (कम्पाउंडेबल) 422, बिजली से जुड़े 52, मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10, कुटुंब न्यायालय से 36, एनआई एक्ट का 1, सिविल 3 वाद और अन्य विभिन्न मामलों में कुल 7820 वादों का निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल 1,58,96,849.94 रुपये राजस्व की वसूली हुई।