लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शनिवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मेराल प्रखंड के शनिवार को मंत्री ठाकुर ने मेराल प्रखंड अंतर्गत चामा पंचायत के ग्राम गोबरदाहा में समदा टोला प्रा वि के समीप, तेलायदह यादव टोला प्रा वि के समीप, कुसमही आंगनबाड़ी केंद्र के समीप, ग्राम चामा में उर्दू मध्य विद्यालय के समीप, सलवनमा टोला प्रा वि के समीप, चामा चरका पत्थर टोला में जब्बार अंसारी के घर के समीप, चामा हरिजन मुहल्ला में सामुदायिक भवन के समीप आयोजित जनसंवाद में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। बेटी, बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। तब भाजपा के लोग कोर्ट में जाकर उसको रोकने का प्रयास कर रहे हैं। जनता का हक लूटने वालों की साजिश हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हर हाल में बेटी, बहनों को मंईयां सम्मान योजना का पैसा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी आपके बीच बहुत सारे लोग घूम रहे हैं। वे आपके नहीं बल्कि किसी तीसरे का फायदा के लिए काम कर रहे हैं। वे किसी का एजेंट बने हुए हैं।

सरकार आज जितनी भी योजनाएं चला रही है ये सब बंद कर देंगे। अपने हक एवं अधिकार के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उसी व्यक्ति को चुनें जो आपके लिए काम कर रहा है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, साबिर अंसारी, नसीम अख्तर, मुश्ताक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, अमीनुद्दीन अंसारी, उदय यादव, सुरेंद्र कोरवा, धर्मेंद्र परहिया, मीना देवी, सोनू कुमार, रिंकी देवी, हदीश अंसारी, अमर साव, अमीर हमजा अंसारी, शौकत अंसारी, कुलदीप राम, अनिल राम, नसीम अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *