लाइव पलामू न्यूज: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही डीएमके सरकार ने मंत्रिमंडल में और भी कई बड़े फेरबदल किए हैं। एक बार फिर से सेंथिल बालाजी की राज्य मंत्रिमंडल में वापसी हुई है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिलबालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे मनोनीत मंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे।