लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा : सोमवार को जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत मामले की त्वरित गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा रंका एवं श्री बंशीधर नगर, जिला खनन पदाधिकारी, राजेन्द्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत जिले के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थें।