लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा, थाना प्रभाारी उत्तम कुमार राय व उत्पाद विभााग की टीम ने रविवार की रात सदर प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी आभिायान चलाया। इस अभिायान के दौरान ग्राम मटपुरही, सुआ शराब भाट्ठी समेत सदर थाना क्षेत्र के लाईन होटलों , किराना दुकानों में अवैध शराब की जांच की गई। इस दौरान पुलिस को कुछ जगहों से अवैध शराब भी बरामद हुआ है।
इधर प्रशासन द्वारा चलाये गये छापेमारी अभिायान की भनक लगते ही शराब बिक्रेता घर छोड़कर भाग गये। सदर एसडीओ ने कहा कि लाईन होटलों व किराना दुकानों में भी छापेमारी की गई। साथ ही शराब भट्ठी में जांच की गई इस दौरान शराब बिक्रेता फरार हो गये हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा व विधानसभा चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभिायान चलाया जा रहा है। उन्होंने शराब भट्ठी संचालक व शराब बिक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री बंद कर दें।
छापेमारी में अवैध शराब के साथ पकड़े जाने कार्रवाई की जायेगी। सदर अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने बताया कि आये दिन ग्रामीणों द्वारा सूचना दी जाती है कि सदर प्रखंड में महुआ का अवैध शराब बनाकर बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री नहीं करने दी जायेगी। अवैध शराब बेचना गैर कानूनी है। अवैध शराब बेचनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा।
उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर सदर थाना प्रभाारी उत्तम कुमार राय ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहा कि इस दौरान गश्ती बल की तैनाती की जायेगी। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करनेवाले सुधर जायें अन्यथा जेल भेजा जायेगा। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। छापेमारी अभिायान में उत्पाद विभााग के सब इंस्पेक्टर, एएसआई भरत भूषण समाड़, सदर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थें।