पलामू के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जीतन राम मांझी की हम पार्टी
पलामू के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जीतन राम मांझी की हम पार्टी। यह जानकारी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बताया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम पार्टी ने पलामू जिला के पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि पार्टी डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, पांकी, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का एक पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। बहुत जल्द प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्याशी चयन में जन आधार वाले और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा की पलामू जिला में हम पार्टी का संगठन मजबूत स्थिति में है, और हमने सभी प्रखंडों में बूथ स्तर तक कमेटी गठित कर ली है। कार्यकर्ताओं की मांग पर पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है, और हम पार्टी विधानसभा चुनाव में पूरे जोश के साथ भाग लेगी।
इस अवसर पर एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार भुईयां, पार्टी के जिला महासचिव अबू फैजल, जिला सचिव वारिस आलम, मोहम्मद फैज, सुशील कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे।