सुबह तड़के तीन बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सांसद ने किया रवाना, संसदीय क्षेत्र के करीब 11 रेलवे स्टेशन के यात्री होंगे लाभान्वित 

लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार (1 दिसंबर) को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने तड़के तीन बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के परिचालन से पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों डालटनगंज, चियांकी, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़-बिहार, रजहारा, कजरी, नगर उंटारी, रमना, मेराल और गढ़वा के यात्रियों का आवागमन सुगम होगा‌।

dedicated primer school sudna daltonganj

 

 

 

 

 

 

 

 

जनता द्वारा लगातार इस ट्रेन के पुन: संचालन की मांग की जा रही थी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पलामू संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए गंभीर हैं। उनके द्वारा जनता की मांग को लगातार संसद में उठाया जा रहा था। अब उनका प्रयास है कि रांची से वाराणसी के बीच डालटनगंज होकर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा आम रेल यात्रियों को मिले। मौके पर धनबाद मंडल रेलवे के एडीआरएम विनीत कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भाजपा नेता मुरारी पांडेय, किशोर पांडेय, ईश्वरी पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, संजय गुप्ता, शशि भूषण पांडेय, अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *