लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले के दो युवकों को हथियार लहराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि डालटनगंज के बड़कागांव के आर्यन चौबे अपने एक दोस्त(सत्यम कुमार) के साथ पांकी रोड में पोखराहा पेट्रोल पंप के पास हथियार लहराते हुए देखा गया है। इसकी सूचना पर टीम गठित कर आर्यन को पकड़ा गया। उसके पास से सिक्सर भी जब्त किया गया। उसके साथ ही सत्यम कुमार भी गिरफ्तार हुई। वहीं उनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पलामू जिले के तरहसी से सिक्सर रिवाल्वर लाकर चमकाया जा रहा था। युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए वीडियो फोटो तैयार कर रहे थें। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें सिक्सर रिवाल्वर देने वाला पहले भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि संत जेवियर स्कूल के छात्र अपहरण कांड में भी आर्यन का नाम सामने आया था। गिरफ्तार दोनों युवक पढ़ाई लिखाई 1 साल पहले ही छोड़ चुके हैं। दोनों युवक घूमते फिरते हैं और सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वीडियो अपलोड करते हैं।