लाइव पलामू न्यूज: झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एचआईवी संक्रमितों के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार झारखंड में सात महीने में 1534 एचआईवी के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों की मानें तो राज्य में हर रोज औसतन सात एचआईवी संक्रमितों की पहचान हो रही है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच (सात महीने) राज्य में 1534 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें आठ नवजात भी शामिल हैं। सात महीने में राज्य में कुल 6 लाख 56 हजार लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 1534 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

Birla Open minds international school Daltonganj
Birla Open minds international school Daltonganj

सबसे ज्यादा 218 एचआईवी संक्रमितों की पहचान पूर्वी सिंहभूम में जबकि रांची में 212, हजारीबाग में 182 एचआईवी मरीज पाए गए हैं। वहीं गढ़वा जिले में एक भी एचआईवी संक्रमित नहीं मिला है। बता दें कि वर्ष 2023- 24 में राज्य में कुल 12 लाख 72 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें 2067 एचआईवी संक्रमितों की पहचान हुई थी।

वर्तमान में झारखंड में करीब 17000 एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं। सरकार ने एचआईवी से पीड़ित मरीजों के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं। एचआईवी संक्रमितों के इलाज के लिए राज्य में कुल 14 एआरटी (एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट) सेंटर बनाए गए हैं। जहां उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। वर्तमान में राज्य में 59 आईटीसी सेंटर कार्यरत हैं, जिसमें हाई रिस्क ग्रुप के मरीजों का टेस्ट किया जाता है। इसके साथ ही जो मरीज पॉजिटिव पाए जाते हैं, फिर उन्हें एआरटी सेंटर में भेजा जाता है, वहां उनका इलाज मुफ्त किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड लो प्रीवैलेंस रेट के अंतर्गत आता है। जबकि झारखंड में हजारीबाग जिला हाई प्रीवैलेंस रेट के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *