लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं। इसका अनुमान इस बात से सहज लगाया जा सकता है कि अपराधियों द्वारा लगातार अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास का है। जहां विगत रात्रि अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

dedicated primer school sudna daltonganj
Dedicated Primer School Sudna Daltonganj

क्या है मामला:-

दरअसल विगत रात्रि करीब 2:00 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास पहुंचे और वहां कोयला लदे दो वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जब एक वाहन में आग लगाई तो दूसरे वाहन का चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर ट्रक चालक को रोका और उसके साथ बदसलूकी की‌। वाहन से चालक को उतारा और दूसरे वाहन में भी आग लगा दी‌।

इस संबंध में ट्रक चालक साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग आ रहा था। इसी दौरान साइडिंग के पास चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और वाहन को रोक लिया।अपराधियों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। साबिर को मौके से भगा दिया गया। साबिर ने बताया कि अपराधियों ने एक पर्चा भी फेंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *