लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, जिले में क्रेशर मालिकों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों और 29 नवंबर 2024 की रात चैनपुर थाना अंतर्गत डोकरा-चांदो स्थित क्रेशर पर हुई फायरिंग की घटना मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी एसपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए दी‌।

Birla Open minds international school Daltonganj
Birla Open minds international school Daltonganj

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर(रविवार) को  गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर 5-6 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने धरती अहरा के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अशफाक खान (25 वर्ष), शाहपुर, थाना चैनपुर, कुश कुमार यादव (21 वर्ष), खपरमंडा, थाना पांकी, दीपक कुमार भुईया (30 वर्ष), चापी कला, थाना पांकी, गुलशन कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष), पोची, थाना सतबरवा, आशिफ अहमद उर्फ राजा खान (22 वर्ष), गर्दा, थाना चैनपुर, फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी (24 वर्ष), कुरैशी मोहल्ला, थाना चैनपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 देशी पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 03 जिंदा राउंड, 3 मोटरसाइकिल 7 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते हैं और करसो स्थित क्रेशर मालिक द्वारा रंगदारी देने में देरी करने पर फायरिंग करने जा रहे थे। इसके साथ ही, उन्होंने 29 नवंबर को डोकरा-चांदो क्रेशर में फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *