लातेहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपराधिक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई उस वक्त हुई जब जंगल में एकत्रित होकर सभी रंगदारी और लेवी की योजना बना रहे थें।
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: पुलिस ने रंगदारी व लेवी लेने की योजना बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी बालुमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने प्रेस वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि जिले के हेरंहज व पांकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य एकत्रित होकर रंगदारी व लेवी लेने की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद सूचना का सत्यापन कर छापेमारी टीम गठित की गयी। टीम मौके पर पहुंची और छापामारी की। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान परमेंद्र राम उर्फ गुड्डु पांकी, पलामू और कमलेश यादव सेरनदाग हेरहंज निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक देसी रायफल व एक कारतूस बरामद किया है।
दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।परमेंद्र पर पांकी, मनिका व बरवाडीह तथा कमलेश यादव पर चंदवा व पांकी थाना में मामला दर्ज है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी पुअनि कृष्णपाल सिंह पवैया, सअनि मिथिलेश पासवान, सअनि मोहनलाल सिंह, सअनि दिलीप कुमार व पंकज कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।