लाइव पलामू न्यूज: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का डंका बजाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को एक पोस्ट कर एक्टिंग से संन्यास की घोषणा कर दी। जिससे उनके करोड़ों प्रशंसकों को खासा निराशा हुई है। हाल ही में विक्रांत मैसी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन और बज के बीच विक्रांत ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट में फैंस का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही समय ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।’
उल्लेखनीय है कि डेब्यू से पहले विक्रांत टीवी पर अपनी एक्टिंग की धाक जमा चुके हैं। वो कई सीरियल्स में नजर आये थें। 2013 में मैसी ने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आएं थें।
इसके बाद मैसी ने ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘सेक्टर 36′, ’12वीं फेल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत के शानदार अभिनय ने सभी को हैरान कर दिया था। फिल्मों की दुनिया में उनके स्टारडम का सफर अभी शुरू ही हुआ था कि अचानक उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।