लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने समाहरणालय के सभागार में जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत निमिया में चल रहे एमवीएस के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने तय अवधिनुसार कार्य नहीं करने को लेकर संबंधित संवेदक को शोकॉज करने की बात कही।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उपरोक्त योजना में कनीय अभियंता व सहायक अभियंता द्वारा भी लापरवाही बरती गयी है। दोनों अभियंताओं द्वारा अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है। उपायुक्त ने दोनों अभियंताओं को भी शोकॉज करने को बात कही।उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।

छत्तरपुर के सहायक व कनीय अभियंता के वेतन पर रोक,संवेदक को शोकॉज के साथ एकरारनामा रद्द करने पर चर्चा

बैठक में उपायुक्त ने छत्तरपुर में संचालित एमवीएस स्कीम का रीव्यू किया। इसमें पाया गया कि विभाग द्वारा एकरारनामा अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। जांच में संवेदक द्वारा कार्य करने वाले मजदूरों को पेमेंट भी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कार्य लंबित है।इस मामले में भी डीसी ने संवेदक को शोकॉज करने की बात कही।

साथ ही कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार संवेदक के साथ एकरारनामा रद्द करने पर भी विचार करने की बात कही।इसके अलावे उन्होंने संबंधित सहायक व कनीय अभियंता के वेतन पर रोक लगाने की बात कही। इसी तरह उपायुक्त ने हरिहरगंज,तोलरा,मझिआंव में संचालित मल्टी विलेज स्किम की सभी समीक्षा कर कई बिंदुओं पर निर्देशित किया।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार समेत विभिन्न सहायक व कनीय अभियंता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *