लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति,ब्लैक स्पॉट,अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे स्थानों जहाँ अधिक दुर्घटनाएं हो रही है,वहां रंबल स्ट्रिप व रिफ्लेक्टिव टेप लगाने पर बल दिया। वहीं सदर एसडीएम को सतबरवा बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पर बल दिया।
अनुमंडल स्तर पर सड़क सुरक्षा की बैठक करने का निर्देश,सभी मुखियागण के साथ सड़क जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सभी को अनुमंडल स्तर पर सड़क सुरक्षा की बैठक करने को लेकर निर्देशित किया। इसपर उन्होंने छतरपुर व हुसैनाबाद एसडीएम को विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता भी आवश्यक है। इसी क्रम में उन्होंने जिले के सभी मुखिया गणों के साथ सड़क जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित करने की भी बात कही।
उन्होंने हिट एंड रन योजना के तहत योग्य लोगों को लाभान्वित करने की बात कही,इसपर परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तिय वर्ष में 39 लोगों को इसका लाभ दिया गया है।वहीं गुड सेमेरिटन योजना के तहत 3 लोगों को लाभान्वित किया गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने भी सुल्तानी घाटी वाले एरिया में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति ज्यादा गंभीर होने पर बल दिया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।