लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत दिनों के सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ गांव में हाई प्रोफाइल रिटायर्ड शिक्षक परीक्षण सिंह हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला पांच साल पुराने जलावन विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान हलुमाड़ निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपित प्रदीप सनकी टाइप युवक बताया गया है।

Birla Open minds international school Daltonganj
Birla Open minds international school Daltonganj

गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मृतक परीक्षण सिंह के पुत्र सतीश सिंह ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले के अनुसंधान में प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप सिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रदीप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसने 17 मार्च 2019 को परीक्षण सिंह की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसका सतबरवा थाना में मामला दर्ज है। जलावन की लकड़ी मृतक की पत्नी जला दी थी। इसी कारण विवाद हुआ था। उसी समय से दुश्मनी चली आ रही थी।

प्रदीप को लगता था कि परीक्षण सिंह का परिवार उसकी हत्या कर देगा। एक दिसम्बर की सुबह शौच जाने के दौरान आरोपित ने परीक्षण सिंह को सड़क से पांच फीट नीचे गड्ढा में धकेल कर गिरा दिया। जिसके बाद टांगी से वार कर उनकी हत्या कर दी गयी। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण एसपी के निर्देशानुसार डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए मौके पर लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *