लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने टीएसपीसी दस्ता के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान 28 वर्षीय जितेन्द्र सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता जी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। दस्ता छोड़कर घर आने के कारण वह हथियार नहीं ला पाया था। जितेन्द्र जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैयाखुर्द निवासी है। जितेन्द्र के खिलाफ छतरपुर और नौडीहा बाजार थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।

Birla Open minds international school Daltonganj

शुक्रवार को एएसपी (अभियान) राकेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कि शुक्रवार सुबह एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य जितेन्द्र सिंह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बाराखाड़ डैम के पास आने वाला है। जिसके आलोक में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी। टीम जब बाराखाड़ पहुंची तो देखा कि एक आदमी भौवराहा पहाड़ी की तरफ से चला आ रहा है। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने विभिन्न कांडों में अपना अपराध स्वीकार किया है।एएसपी ने बताया कि जितेन्द्र पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि 20 मई को सलैयाखुर्द में आपसी विवाद को लेकर उसने ग्रामीणों की बेरहमी से पिटायी की थी। वहीं 24 अक्टूबर को तीरूदाग के पहाड़ी पर पुलिस के साथ गोलीबारी और 4 अप्रैल को छतरपुर थाना क्षेत्र के राजडेरवा में टावरकर्मियों के साथ मारपीट में भी अपने दस्ते के साथ शामिल था।

एएसपी ने बताया कि जितेन्द्र के दस्ते में 10-12 टीएसपीसी उग्रवादी है, जिसमें 7-8 एक्टिव मेम्बर हैं, जो हथियार लेकर चलते हैं। 2021 से जितेन्द्र टीएसपीसी के नगीना, आक्रमण के दस्ते में शामिल था। इससे पहले वह नक्सलियों का मुखबीर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *