लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां बालूमाथ थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में भाजपा नेता सह कोल व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह के आवास पर दिनदहाड़े फायरिंग की गयी है। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने कोल व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह के आवास के मेन गेट में ताबड़तोड़ फायरिंग किया।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाग निकले। इधर घटना की सूचना पर SDPO विनोद रवानी सदल बल घटना स्थल पहुंचे और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए। उल्लेखनीय है कि पंद्रह दिनों के भीतर अपराधियों द्वारा बालूमाथ और कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग में अलग अलग आगजनी को अंजाम दिया जा चुका है। जिसकी जिम्मेवारी कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह और राहुल सिंह ने लिया है।