लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: डालटनगंज के बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना से पूरा पलामू हतप्रभ और आक्रोशित है। इसी क्रम में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव सह मातृत्व संघ की पलामू जिलाध्यक्ष शर्मिला वर्मा ने इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। शर्मिला ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भला किससे की जाए। महिलाएं गर्भ से लेकर कब्र तक असुरक्षित हैं ।

ऐसे में सरकार की यह जिम्मेदारी है कि मईयां सम्मान की राशि देने से ज्यादा वो मईयां सुरक्षा पर ध्यान दे। महिलाएं सुरक्षित हों,स्वालंबी हो यही सबसे पहली प्राथमिकता है। तमाम सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से निवेदन है कि बच्चियों को स्वरक्षा के गुर सिखाएं ताकि ऐसी परिस्थितियों में वो दरिंदों से खुद का बचाव कर सकें। साथ ही तमाम ऐसी सामाजिक संस्थाओं पर रोक लगे जो गलत कार्य कर रहे हों या गलत करने वालों को आश्रय दे रहे हों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *