लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: ठंडक का एहसास उन्हें ही पता है जिनके तन पर भरपूर कपड़े नहीं। गुनगुनी धूप में ब्रांडेड कपड़े में, चाय, कॉफी की प्याली लिए लोग इस एहसास से अनभिज्ञ होते हैं। वहीं छोटे बच्चों को इस ठंड में बचाना जरूरतमंदों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। इसी क्रम में आज कपड़ा बैंक ( वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ) की टीम पुनः गांव की ओर थी। आज चैनपुर के रामगढ़, नावाडीह, पिपराही आदि जगहों पर गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, शॉल,टोपी,मफलर और कंबल )साथ ही जींस, शर्ट, पैंट, साड़ी ,सूट वगैरह का वितरण किया गया। इस ठंड में भी कुछ लोग नाममात्र के कपड़ों में नजर आए ,ठंड से बचाव के लिए बहुत लोगों के पास कपड़ों का घोर अभाव है।

 

ऐसे में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ऐसे जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। मौके पर ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि हम लोग तो बस माध्यम मात्र हैं। धन्य हैं पलामू के दानदाता, जिनकी बदौलत इस कंकंपाती ठंड में जरूरतमंदों को वस्त्र मिल पा रहा है। वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता मन्नत सिंह बग्गा ने भी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक गर्म कपड़े कपड़ा बैंक को डोनेट करने की अपील की। साथ ही इस नेक कार्य में नेहा जी (शाहपुर ) का भी सराहनीय योगदान रहा।

वहीं विवेक वर्मा ,फरहा नाज जैसे हमारे सक्रिय साथी भी हमेशा ऐसे जरूरतमंदों के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और आमजनों के सहयोग से ही वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है और आगे बढ़ रहा है। आज के इस अभियान में वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीम वरदान विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है संत मरियम स्कूल के निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता श्री अविनाश देव जी का। आज उनके सहयोग से हमारी टीम गांव तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *