लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: विगत रात्रि करीब 11 बजे जिले के पांकी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कुशहा जीरो (सालमदीरी) गांव में शॉर्ट सर्किट से कन्हाई भुइयां के घर में अचानक आग लग गयी। इस अगलगी के कारण शादी के लिए घर में रखे नकद 40 हजार रुपए समेत 4 से 5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। वहीं अगलगी से पूरा घर भी जलकर राख हो गया। वहीं तीन बकरियां भी जिंदा जल गईं। इसके अलावा घर में रखे तीन साइकिल, डीजल पंप, 5- 6 क्विंटल धान, 10 12 क्विंटल मक्का समेत 30 से 40 हजार रुपए नगद, कपड़े, खाने-पीने का सामान और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरह से राख हो गया।

बताया जा रहा है कि घटना की रात कन्हाई अपने तीन बच्चों के साथ सोए हुए थे। इस बीच रात के करीब 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लगी। किसी तरह सभी ने अपनी जान बचायी। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके। इधर, घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं पीड़ित परिवार ने मदद के लिए पांकी थाना में शिकायत दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *