लाइव पलामू न्यूज: अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने एक्टर को आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। जिसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है।
उल्लेखनीय है कि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया तो दूसरी ओर उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी। जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है। गिरफ्तारी और फिर हाई कोर्ट की ओर से मिले अंतरिम जमानत के बाद अल्लू अर्जुन भावुक हो गए।