लाइव पलामू न्यूज: विगत 11 दिसंबर को नौडीहा बाजार प्रखंड के बारा गांव स्थित जियो टावर से एक बैटरी चोरी हो गई थी। इस संबंध में जियो टावर के टेक्नीशियन मिथलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नावाबाजार निवासी मुकेश कुमार रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के बैटरी भी बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है।